नशे में धुत्त होकर यातायात कर्मी से हाथापाई करने वाले पर हुई कार्रवाई
सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न से चन्द कदम दूर सराफा बाजार में दो युवक शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क मार्ग को बाधित कर उत्पात मचाने पर यातायात कर्मी ने मना किया। जहां नशाखोर युवको ने पुलिस कर्मी आरक्षक के साथ हाथापाई धक्कामुक्की करते हुये वर्दी तक फाड़ दिया। मामला कोतवाली में पहुंचा। जहां दोनों युवको का मेडिकल परीक्षण करा कर अपराध पंजीबद्ध किया। जानकारी के अनुसार गत दिवस सराफा मार्ग के सड़क पर दो युवक राजकुमार भारती एवं दिनेश कुमार साकेत शराब के नशे में धुत्त होकर आवागमन अवरूद्ध करते हुये उत्पात मचा रहे थे। वहां पर तैनात यातायात कर्मी लक्ष्मण राय ने जब मना किया तो नशाखोर दोनों युवको ने आरक्षक के साथ अश्लील गालिया देते हुये लपट कर धक्कामुक्की व मारपीट करते हुये वर्दी तक फाड़ दिये। यातायात कर्मी ने इसकी जानकारी स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। जहां कोतवाली पुलिस पहुंच दोनों युवको को अपने कब्जे में लेते हुये मेडिकल परीक्षण कराया और नशाखोरों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
