सिंगरौली :- एनटीपीसी विन्ध्यनगर के सरस्वती उ.मा. विद्यालय में गूरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः कालीन प्रार्थना सभागार में भैया-बहनों के मध्य इसका आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने गुरुजनों के प्रति सम्मान एवं आभार व्यक्त किया, वहीं प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने गुरु-शिष्य परम्परा की महत्ता पर अपना व्याख्यान दिया, साथ ही आचार्यों ने गुरु दक्षिणा के रुप में छात्रों से शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का आह्वान किया।
प्रबन्धकारिणी समिति ने किया आचार्यों का सम्मान – विद्याभारती योजना के जिला सिंगरौली के जिला सचिव डाॅ. सुशील सिंह चन्देल की अध्यक्षता एवं व्यवस्थापक धीर सिंह चैहान, सह-व्यवस्थापक गायत्री की उपस्थिति में आचार्यों का सम्मान श्रीफल प्रदान कर एवं तिलक लगाकर किया गया। जिला सचिव ने कहा कि आचार्यों का यह पुनीत कार्य अत्यंत जिम्मेदारी पूर्ण है जिसे आप सभी पूर्ण मनोयोग से करें यही समाज की अपेक्षा है।
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विभाग समन्वयक बैकुण्ठ शाह ने कहा कि आज का आचार्य सभी क्षेत्रों में निपुण होना चाहिए यही नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख योजना है। स्वागत भाषण प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे एवं समापन उद्बोधन प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम गुप्ता ने दिया।
