20240316 231537
विपरीत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, हादसे में युवक की हुई मौत महिला हुई घायल

संवादाता (उ.प्र.) रामपुर।:- आज शनिवार सुबह जनपद के शहजादनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर इंडियन टोनर फैक्ट्री के पास बाइक संख्या यूपी 38 डी 7375 से बरेली की ओर से आ रहे दंपति को विपरीत दिशा में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि उसके साथ बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे को देख एकत्रित हुई भीड़ ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
साथ ही घायल महिला को भी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, उधर ट्रैक्टर चालक मौका मिलते ही घटना स्थल से फरार हो गया
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में कर थाने भिजवाया, पुलिस के अनुसार अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है जानकारी की जा रही है।
