सिंगरौली के जिला अधिकारी पदभार ग्रहण करते हैं दर्जन की संख्या में जारी किया कारण बताओ नोटिस
संवादाता (म.प्र.) नवागढ़ ;- कलेक्टर ने इन अधिकारियो को किये नोटिस जारी एचएल निमोरिया सहायक संचालक उद्यानिकी, नवीन कुशवाहा प्रभारी महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग, योगेन्द्र राज सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, राहुल प्रधान श्रम निरीक्षक श्रम विभाग, संजय खेडकर सहाकय आयुक्त जन जाति कार्य विभाग, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, एसबी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश राम गुप्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी, नितिन पटेल अंग्रणी बैंक प्रबंधक, संजीव मेहरा क्षेत्रिय प्रदूषण, उप संचालक किसान एवं कृषि विभाग जारी नोटिस के तहत संबंधित अधिकारियो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे प्रकरणो मे रूत्रि नही लेने के कारण आवेदक गण हितलाभ से वंचित हुये है एवं प्रकरणो का निराकरण युक्ति युक्ति ढंग से नही हुआ है।
जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है ।
संबंधित अधिकारियो से तीन दिवस के अंदर तथ्यो के साथ जबाव प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नवागढ़ कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जिले में कदम रखते ही एक दर्जन अधिकारियों को कारण बताने की जारी कर दिए हैं ।
आपको बता दें कि फरवारी माह में सीएम हेल्प लाईन की जारी रैकिंग के अधार पर संबंधित विभागीय अधिकारियो के विभाग की ग्रेडिंग न्यूनतम श्रेणी में रहने के फल स्वारूप एवं जिले के रैकिंग प्रभावित होने के फल स्वारूप कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने इन अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस का समय पर जबाव नही आने पर एकपंक्षीय कार्यवाही किये जाने का उल्लेख किया गया है।