वीडियो वायरल — NGO ने की FIR, कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ (उप्र.)- । गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में एक युवक द्वारा स्ट्रीट डॉग से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला उजागर होने पर एनजीओ आसरा द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्ष चारु खरे ने गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
खाने का लालच देकर बुलाया, फिर की शर्मनाक हरकत
एनजीओ अध्यक्ष के मुताबिक, यह घटना 7 अगस्त की रात की है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक को कुत्ते के पास काफी देर मंडराते हुए देखा गया। उसने खाने का लालच देकर स्ट्रीट डॉग को अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान दूसरा युवक वहीं खड़े होकर वीडियो बनाता रहा। लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने कुत्ते को छोड़ दिया।
पशु चिकित्सकों ने की जांच, NGO का अल्टीमेटम
घटना के बाद पशु चिकित्सकों ने पीड़ित डॉग की जांच की। डॉक्टरों के अनुसार, डॉग की सेहत ठीक है, लेकिन वह डरा-सहमा हुआ है। चारु खरे ने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आलाधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग करेंगी।
