ग्राम रैपुरा निवासी प्रदीप यादव (20) छुट्टी पर लौट रहे थे घर — मोबाइल और बैग मिले, लेकिन टिकट-आधार कार्ड गायब; पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक जताई जांच की बात
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
मेजा, प्रयागराज।:- मेजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपुरा निवासी 20 वर्षीय प्रदीप यादव की ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रदीप पुणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन नैनी स्टेशन पहुंचने से पहले ही वह ट्रेन में अचेत हो गए। साथी यात्रियों ने जब उन्हें बेहोश देखा, तो तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बुधवार शाम शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां अर्चना यादव और चार बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, प्रदीप के पास से मोबाइल फोन, एक बैग और 30 रुपये नकद बरामद हुए, लेकिन उनका ट्रेन टिकट और आधार कार्ड गायब था। इससे परिवार ने अनहोनी या साजिश की आशंका जताई है।
मृतक के बड़े भाई संदीप यादव ने बताया कि प्रदीप चार बहनों में सबसे छोटा था और परिवार की उम्मीदों का सहारा था। उन्होंने कहा, “भाई की मौत सामान्य नहीं लगती, उसके पास की चीजें पूरी नहीं मिलीं।”
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह प्राकृतिक मौत थी या किसी साजिश का नतीजा।
गांव के लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
