 
        मेजा के रामनगर टेसहिया गांव का था मृतक जय प्रकाश यादव — महज 15 दिन पहले जॉइन की थी पेपर मिल, रात की शिफ्ट में हुआ हादसा — अंतिम संस्कार सिरसा के छतवा गंगा घाट पर हुआ
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
प्रयागराज। मेजा ।:- पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित एक पेपर मिल में मंगलवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर टेसहिया गांव निवासी जय प्रकाश यादव (35) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे कार्य के दौरान जय प्रकाश मशीन में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन बुधवार सुबह ही पश्चिम बंगाल रवाना हो गए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद गुरुवार रात शव लेकर गांव लौटे। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक जय प्रकाश अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उन्होंने करीब 15 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के रानीनगर (नदिया) की एक पेपर मिल में नौकरी जॉइन की थी। हादसे के वक्त वे रात्रिकालीन शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित छतवा गंगा घाट पर किया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
जय प्रकाश यादव अपने पीछे पिता रामनरेश यादव, मां गंगा देवी, पत्नी ममता यादव, बेटी संध्या और बेटे निखिल को छोड़ गए हैं। परिवार का भरण-पोषण वे ही करते थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 
         
         
        