ऊंचडीह स्टेशन के पास सोमवार रात हुई घटना; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा। प्रयागराज:- ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मेजा थाना क्षेत्र के सोनाई गांव निवासी शकुंतला देवी (52) पत्नी रमाशंकर मिश्र सोमवार शाम ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, वहीं सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
मृतका के बेटे अनिल मिश्र, आशीष मिश्र और बेटी दीक्षा मिश्र का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि शकुंतला देवी कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में थीं। इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होने की आशंका जताई जा रही है।
मांडा रोड आरपीएफ प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक से घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
