घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव की घटना, शौच के लिए गई थी किशोरी, धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या — प्रेम प्रसंग की आशंका, पुलिस ने जांच तेज की
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज।- प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कांटी गांव में 15 वर्षीय किशोरी सरिता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। खेत के पास उसका रक्त से लथपथ शव मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर, जो किसान हैं, की बेटी सरिता गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए अकेली खेत की ओर गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। इसी बीच गांव के ही शिवाकांत नामक युवक ने पास के एक निर्माणाधीन मकान के पास सरिता का रक्तरंजित शव देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल परिजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पिता रमेश सोनकर बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बेटी का गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। घटना स्थल पर देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जुट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी, इंस्पेक्टर और महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या व्यक्तिगत रंजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग पुलिस से जल्द हत्यारे को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
