रजमिलान स्थित आकांक्षा पेट्रोल पंप पर नियमों की अनदेखी, ज़िम्मेदार बने अनजान
सिंगरौली जिले के रजमिलान स्थित आकांक्षा पेट्रोल पंप पर संचालक द्वारा नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जिससे ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहा जिले भर में संचालित पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को आवश्यक सुविधाएं न मिलने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। यहां वाहनों में हवा भरने के लिए कंप्रेशर मशीन तो लगी है, लेकिन इसे चलाने वाला कोई नहीं है, जिससे ग्राहकों को परेशानी होती है। अन्य आवश्यक सुविधाओं जैसे शौचालय और पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है।
नियमों का उल्लंघन, लाइसेंस प्रक्रिया के बाद लापरवाही
पेट्रोल पंप संचालन के लिए लाइसेंस मिलने के बावजूद, संचालक आवश्यक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। पेट्रोल पंप नियमों के अनुसार ग्राहकों के लिए शौचालय, पीने के पानी, और हवा भरने की मशीन की उपलब्धता अनिवार्य है, लेकिन इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। साथ ही, शिकायत पुस्तिका रखने का नियम भी लागू नहीं किया जा रहा, जिससे ग्राहक अपनी शिकायतें दर्ज करने में असमर्थ हैं।
ग्राहकों की मांग नियम का उलंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालक के लाइसेंस हो निरस्त
वाहन चालकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पेट्रोल पंप संचालक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकते तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाना चाहिए। जिले में ऐसी तमाम पेट्रोल पंप है जहा कई सारी कमियां है, जहां हवा भरने की मशीन और शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं। यहां तक कि शौचालय में ताले लटके हुऐ दिखाईं दे रहे हैं और आसपास गंदगी फैली हुई है।
नियमों की अवहेलना पर हो सकती है कार्रवाई
मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस के तहत पेट्रोल पंप संचालकों को जनता को मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है, जिससे उनका लाइसेंस रद्द होने और जुर्माना लगने की संभावना है। अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते है।
ग्राहकों का कहना है।
पेट्रोल पंप पर ले रहे पेट्रोल नीरज कुमार से जब इन सभी मुद्दों पर बात की गई तो नीरज कुमार ने बताया कि लगातार नियमों को ताक पर रखकर पेट्रोल संचालक अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। और अगर इसे कुछ कहा जाए तो यहां तक की गुंडागर्दी पर उतर जाते हैं जिससे हम अनजान व्यक्ति उनके मुंह नहीं लगना चाहते वहां से जाना है उचित समझते हैं क्यों यह बड़े लेवल पर बात करते है और हम राहगीर हैं इसीलिए हमें वहां से मायूस होकर जाना ही पड़ता है।
समाजसेवी
सुषमा वर्मा ने इन सभी मुद्दों पर बताइए की लगातार पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी के आगे आम जनता विवस है क्यों कि जनता किसी भी प्रकार से इन लोगों से विवाद नहीं लेना चाहते है और शिकायत करने पर पेट्रोल पंप के संचालक व कर्मचारी उन ग्राहकों से भीड़ जाते हैं जो पेट्रोल लेने आए रहते हैं यहां तक की न शौचालय की सुविधा देते हैं न पानी की सुविधा देते हैं और नहीं वाहनों में हवा भरने की कोई सुविधा देते है ऐसे तमाम सारे नियमों को ताक पर रखकर पेट्रोल पंप संचालक चला रहे हैं और इन पर जिम्मेदार अधिकारी भी मेहरबान है किसी भी प्रकार से कोई भी ठोस कार्रवाही आज तक नहीं हो पाई है जिससे की पेट्रोल शासन प्रशासन का नियम तोड़ने का भय बना रहे।
इनका कहना है।
जब इस मांमले को लेकर जिला खाद्य अधिकारी पी सी चंद्रवंशी से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा की आप के माध्यम से हमें जानकारी मिली है हम जाँच करवाते है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
