
सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ, नेत्र जांच व दवाइयों के साथ मोतियाबिंद मरीजों को रेफर किया गया
संवाददाता – संजीव सिंह
बलिया।:- एनएच-31 पर स्थित कमला हेल्थ क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, माफी पिपरा में स्व. कमला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बलिया सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर एवं स्व. कमला देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।
आयोजक डॉ. भैया ए.के. सिंह ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्ष उनकी माता की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है। उनका उद्देश्य है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। कुल 415 लोगों को जांच व उपचार की सुविधा दी गई। वहीं सैकड़ों मरीजों ने नेत्र जांच कराया, जिन्हें चश्मा और दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को आगे के उपचार हेतु अस्पताल रेफर किया गया।
कार्यक्रम में सहयोगी चिकित्सक और स्टाफ में डॉ. बी.के. तिवारी, अभितेज सिंह, सर्वजीत, अंजली, बृजेश समेत अन्य लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे।