
नई कार्यकारिणी को मिली जिम्मेदारी, पत्रकारों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया
ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर-निघासन।:- नगर पंचायत सभागार में रविवार को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की निघासन तहसील कमेटी का पुनर्गठन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम केन्द्रीय प्रमुख मा. अनिल दूबे आजाद के निर्देशन में आयोजित किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, जिला संरक्षक त्रिभुवन वर्मा, जिला प्रभारी हरीश पाण्डेय, जिला महासचिव अंशु वर्मा, जिला सचिव सोनू पटेल सहित जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राजू गिरि को जिला कार्यकारिणी में शामिल कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
घोषणा के बाद सभागार “भारत माता की जय, सुभाष चंद्र बोस अमर रहें, पत्रकार एकता जिंदाबाद, क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिंदाबाद” जैसे नारों से गूंज उठा।
नवनियुक्त तहसील कार्यकारिणी
अध्यक्ष – दिवाकर त्रिपाठी
प्रभारी – अभिषेक गुप्ता
संरक्षक – के.के. मौर्या, श्रवण सिंह, उद्देश्य गिरि
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सतीश गुप्ता
उपाध्यक्ष – अख्तर अली, अफजल अली, बब्बू खां
महासचिव – आनंद विनोद गुप्ता
सचिव – आकाश गुप्ता, तहजूब अली, शहनूर अली
मीडिया प्रभारी – सोएब अंसारी
संगठन मंत्री – राजेश राजपूत, अब्दुल हसन
विधिक सलाहकार – रमेश भारती
मीडिया सह प्रभारी – राकेश कुमार मौर्य, आर.के. चौहान, संदीप शाक्य
कार्यकारिणी सदस्य – रोहित कुमार पाल, विमल मिश्रा, शिव कुमार, चंदन सोनी, शिवम कश्यप, असगर अली, प्रमोद राठौर, मोहम्मद युसुफ
—
पत्रकार हित को प्राथमिकता दें – जिलाध्यक्ष
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत को पहचानें, क्योंकि कलम ही उनकी असली पहचान और शक्ति है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
जिले के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार परिषद का उद्देश्य पत्रकारों को एक मंच पर जोड़ना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने एकजुट होकर पत्रकार हितों की रक्षा का संकल्प लिया।
सभा के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और सभी को जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।