
सरपंच डॉ.स्वाति सिंह चंदेल ने किए ध्वजारोहण
सिंगरौली कोरसर16 अगस्त 2025 सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कोरसर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत कोरसर के सरपंच डॉ स्वाति सिंह चंदेल जी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण से पहले सरस्वती माता की प्रतिमा एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर मंत्रोच्चार के साथ पुष्प गुच्छा समर्पित कर पूजा अर्चना कीं, तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किए, ध्वजारोहण वरिष्ठ जनों की उपस्थिति एवं गढ़मान्य नागरिकों के समक्ष हुआ,कार्यक्रम के दौरान सरपंच डॉ. स्वाति सिंह चंदेल ने सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरसर मे लाइब्रेरी का भूमि पूजन किए, तथा साथ में बने हुए चबूतरे का उद्घाटन भी किए, अगली कड़ी में सरस्वती विद्यालय में बच्चों का खेल सामग्री भी वितरित किए, बस इतना ही नहीं, सरपंच डॉ. स्वाति सिंह चंदेल ने हाई स्कूल में बच्चों को साइकिल वितरित में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, तत्पश्चात कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं क्षेत्र के जनता जनार्दन स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को मिष्ठान वितरण कराया गया, इस तरह विकास कार्यों के क्रम को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच डॉ स्वाति सिंह चंदेल जी के क्षेत्र की जनता ने खुशी का डंका बजा रहा है। सरपंच चंदेल ने जनता के दुख-सुख में सदैव अपनी भूमिका निभाने के लिए तथा जनता की सेवा करने के लिए जनता की मदद करने के लिए हर संभव तैयार रहती हैं। इसलिए सरपंच चंदेल ने जनता के दिल में जनप्रतिनिधि के रूप में राज करती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित:- सरपंच डॉक्टर स्वाति सिंह चंदेल, सचिव बाल्मिक चौबे, रोजगार सहायक हेमंत द्विवेदी, सचिन सिंह चंदेल समाजसेवी, योगेश जायसवाल संयोजक, रामदयाल यादव पोस्टमैन, प्रधानाचार्य श्रीकांत तिवारी, रविंद्र सेन आचार्य, क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक जनता-जनार्दन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।