हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद सदस्य रणधीर सिंह ने अपने क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के अन्य इलाकों में भी 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर रणधीर सिंह ने विद्यार्थियों को लैपटॉप और मोबाइल गिफ्ट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, अभिभावक और छात्र मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने इस सम्मान के लिए रणधीर सिंह का आभार व्यक्त किया।
