20240229 223101
सरकारी अस्पताल बना व्यापार का अड्डा जहां सरकारी डाक्टर देते हैं प्राइवेट अस्पताल का राय
डाक्टरों की लापरवाही से जनता परेशान फिर एक नवजात शिशु के सर से उठा मां का छाया जनता में आक्रोश

संवादाता ( म.प्र.) मऊगंज :- उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिला
जहां सरकारी अस्पताल में जनता को गुमराह करने का काम कर रहें स्वस्थ्य कर्मचारी 28 फरवरी देर शाम की घटना है जहां मऊगंज जिला सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गायनी विभाग में संविदा पर रेखा सिंघल की घोर लापरवाही देखने को मिला !
जहां रेखा सिंगल ने परिजनों से कहां की आप प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दें नार्मल डिलेवरी हो जाएगी जब परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखने की बात कही गई तो गायनी विभाग में मौजूद रेखा सिंगल ने कहां की इन्जेकशन लगाना होगा जो यहां मौजूद नहीं है बाहर से लाना होगा लेकिन फिर रेखा सिंगल द्वारा मरीज को इन्जेकशन लगाया गया और जैसे ही इन्जेकशन लगाया गया कुछ छड़ में महिला मरीज की मृत्यु हो गई।
परिजनों का आरोप है की की बीस दिन पहले जब गायनी वार्ड की रेखा सिंगल को दिखाया गया था तो उस वक्त भी बोली थी की प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दो नार्मल डिलेवरी हो जाएगी और वहां देख लेगी मैडम रेखा सिंगल ।
महिला परिजनों का कहना है कि इस ही वजह से महिला मरीज की जान ले ली गायनी विभाग की रेखा सिंगल ने महिला मरीज के परिजनों का कहना है की मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की लापरवाही के कारण फिर एक बच्चे के सर से मां की ममता का छाया हट गया आखिर कौन होगा जिम्मेदार।
वहीं दूसरी तरफ महिला मरीज के परिजनों को तहसीलदार सौरभ मरावी मऊगंज थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने समझा कर पोस्टमार्डम कर बाड़ी परिजनों को सौंपी।
दूसरी तरफ जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने परिजनों को आश्वाशन दिया की हम जल्द जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।
