विधायक सिंगरौली ,प्राधिकरण अध्यक्ष ,निगम अध्यक्ष ने किया स्वागत
सिंगरौली। पर्यावरण संरक्षण ईंधन की बचत और आम जन को स्वास्थ रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से एवं रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के इस अनोखी पहल पर मंगलवार को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम सृजन वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा साईकिल से कार्यालय पहुंचे। राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में सभी अधिकारी कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्टर श्री शुक्ला के नेतृत्व में साईकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सप्ताहित जनसुनवाई की बैठक में शामिल हुआ।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में सिंगरौली विधान सभा के विधायक रामनिवास शाह, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने इस पहल के लिए कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारियों का फूल बरसा कर स्वागत किया। वहीं जनसुनवाई में साईकिल से आए हुए आवेदकों का कलेक्टर ने स्वयं फूल बरसा कर किया स्वागत।
