
सिंगरौली। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जनसामान्य को विगत वर्षों की तरह उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वाधीनता दिवस मनाये जाने हेतु हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान आरंभ किया गया है। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान से नागरिकों को न केवल अपने घरों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी जा रही बल्कि उन्हें राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति गर्व की भावना से भी जोड़ा है। रैलियों और प्रदर्शनियों ने लोगों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया है। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही, लोगों को अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत संगम है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में 11 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमे कई विद्यालय के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए। यह तिरंगा रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर मस्जिद चौराहा, तुलसी मार्ग होकर अम्बेडकर चौक से रैली अम्बेडकर चौक से होकर थाना रोड होते हुयें राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम पहुँची जहा पर पूरे उत्साह के साथ रैली का समापना हुआ। रैली के समापन उपरांत उपस्थित नगारिको को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।