
सिंगरौली। जिला मुख्यालय नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 45 के परसौना मार्ग में नौगढ़ निवासी मनोज कुमार केक्ट उम्र 23 वर्ष पिता कैलाश केवट नौगढ़ में रहते है पूरा परिवार पुराने कपड़ो के खरीदीकर विक्रय का काम किया करता था देर रात अचानक घर में जमीन पर पूरा परिवार सो रहा था हर दिन की तरह वरसात की वजह से घर में सर्प ने दो लोगो को काट दिया घर के लोगों को जब तक कुछ समझ में आता सर्प काटकर चला गया परिजनो को समझ में नही आ पाया जब पेट मे दर्द उठा तो परिवार के लोगो को बताया की पेट में दर्द हो रहा है जब तक सुबह हो चुकी थी परिवार के लोगो ने मनोज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मनोज को मृत बताया जहाँ परिवार के लोगो द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।
वहीं मृतक के मामा भीम गायकवाड़ को भी यही शिकायत थी पेट में दर्द की , वहीं परिवार को सदमा लग चुका था बेहतर इलाज हो जिसे लेकर परिवार के लोगों ने सिंगरौली अस्पताल में मृतक के मामा को भर्ती करवाया आपस में पैसे एकत्रित कर भर्ती करवाया ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके जो अभी भी जिंदगी और मौत के वीच सिंगरौली अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं घर के परिजनों ने बताया की सुबह जब घर पर सर्प को देखा गया तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की सर्प ने ही काटा है जिसमें पैर पर निशान भी दिखाई दे रहा है पूरे परिवार में तीन भाइयों के वीच सबसे छोटा भाई मनोज रहा है जिसकी अभी शादी भी नही हुई थी परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
परिवार ने बताया की हम लोग गरीब है हम लोगो की आर्थिक स्थिति सही नही है परिवार जनो ने विद्यायक सिंगरौली रामनिवास शाह एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की जिसे गंभीरता से लेते हुए पत्रकार ने जब उक्त घटना की जानकारी विधायक सिंगरौली को इसकी जानकारी देकर अवगत कराया गया तो उन्होंने परिजनो को आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया। वहीं नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा को परिजनों को शव वाहन उपलब्ध कराने सहित दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग देने को कहा साथ ही तहसीलदार सविता यादव को उक्त घटना की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया की मृतक के परिजनो को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशी डीएमएफ से कराई जाएगी मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जॉच के पश्चात परिजनो को सहायता राशी उपलब्ध कराई जाएंगी मृतक के परिवार जनों ने विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह सहित जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की।