
मासूम के पास छोड़ गई पायल और 10 रुपये, मां की ममता छलांग लगाकर खत्म की जीवन लीला
संवाददाता – अंशू वर्मा
लखीमपुर खीरी: – थाना मेहरिया क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला थाना ईसानगर के खतौली इलाके की निवासी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपनी मासूम बच्ची को लेकर ऐरा पुल पर पहुंची। वहां उसने बच्ची को पुल पर बैठाया, अपनी पायल उतारी और ₹10 उसकी बगल में रख दिए। इसके बाद वह अचानक नदी में छलांग लगा दी।
घटना के समय पुल के आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मेहरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की पहचान व आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
वहीं, नदी में कूदी महिला की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।