रायबरेली: सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद 1.70 करोड़ की धनराशि को लेकर विवाद, पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
रायबरेली।:- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदौरिया की पत्नी द्वारा 1.70 करोड़ की सहायता राशि लिए जाने पर मृतक के पिता ने आपत्ति जताई है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
12 फरवरी 2025 को रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदौरिया की रात्रि गश्त के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मूल रूप से बहराइच जनपद निवासी चमन सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी पूजा सिंह अपने मायके चली गईं। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद पूजा सिंह ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया और सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि को अकेले हड़पने का प्रयास किया।
परिजनों ने इस विवाद को लेकर बहराइच के सत्र न्यायालय में वाद दायर किया है, जो अभी विचाराधीन है। इसी बीच 31 जुलाई 2025 को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना के तहत डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा पूजा सिंह को 1.70 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।
पिता को नहीं दी गई सूचना
मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह का आरोप है कि उन्हें न तो इस धनराशि के वितरण की कोई सूचना दी गई और न ही इस प्रक्रिया में परिजनों को शामिल किया गया। उनका कहना है कि बहू ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस धनराशि में से परिवार को कोई हिस्सा नहीं देंगी।
इस प्रकरण में न्याय की मांग करते हुए अनिल कुमार सिंह रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में अधिकारी रहे मौजूद
धनराशि प्रदान किए जाने के दौरान पुलिस महानिदेशक मुख्यालय आनंद स्वरूप, अपर पुलिस महानिदेशक एन. रविंदर, पुलिस भवन कल्याण के पुलिस महानिरीक्षक आर. के. भारद्वाज, तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
