
संवाददाता – शिवम् शुक्ला
शंकरगढ़ (प्रयागराज)। – न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सिंधी टोला, शंकरगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ की प्रार्थना से हुई, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इसके पश्चात गुरु दक्षिणा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। संघ के स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को गुरु के प्रति आदर, राष्ट्र सेवा और सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और परंपराओं को आत्मसात किया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक बोध के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
इस अवसर पर खंड संघ चालक राजेश, खंड प्रचारक श्याम सुंदर, खंड कार्यवाह शैलेंद्र, विद्यालय प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा, शीतल सिंह, सत्येंद्र द्विवेदी, रवि सिंह, सुशांत वर्मा, मुस्कान केसरवानी, सुमन सिंह, संध्या सिंह, सोनम सिंह, अनुराग तिवारी, नीतू सिंह, दीपिका सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।