संवाददाता – शिवम् शुक्ला
प्रयागराज, शंकरगढ़। – विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को 1 यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 300 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं एवं दवाएं प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय विषाणुजनित हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (NVHCP) की थीम “Hepatitis: Let’s Break It Down” पर विशेष जोर दिया गया, जिसका उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और प्रणालीगत बाधाओं को दूर करते हुए टीकाकरण, जांच और उपचार को जन-जन तक पहुँचाना है।
शिविर में नि:शुल्क स्क्रीनिंग, टीकाकरण एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. रीना सचान ने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस ए और बी के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली टीके उपलब्ध हैं, और नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी, गर्भवती महिलाएं और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग हाई-रिस्क श्रेणी में आते हैं और उन्हें अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराना चाहिए।
डॉ. सचान ने हेपेटाइटिस के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी, जिनमें थकान, भूख न लगना, मतली, उल्टी, पेट दर्द, गहरे रंग का मूत्र, आंखों और त्वचा का पीलापन (पीलिया) आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और टीकाकरण से इस रोग से बचाव संभव है।
शिविर की सफलता में कैप्टन संतोष जायसवाल, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. चंद्र शेखर, डॉ. रीता सिंह, डॉ. अनुप सिंह और डॉ. विनोद कुमार सिंह समेत एनसीसी कैडेट्स, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
