
बच्चों का आरोप: तेज गति और लापरवाही बनी हादसे की वजह
रिपोर्ट :- शिवम् शुक्ला
प्रयागराज शंकरगढ – (बारा)। एच.एल. जायसवाल पब्लिक स्कूल की एक बस बुधवार को मैदाजारी बाजार के पास पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल बच्चों का आरोप है कि बस चालक नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
प्रशासन और परिवहन विभाग पर गंभीर सवाल
इस दुर्घटना ने स्कूलों द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बारा क्षेत्र के कई प्राइवेट स्कूल बिना फिटनेस वाले वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। आरोप है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) द्वारा रिश्वत लेकर इन वाहनों को अवैध रूप से चलने की अनुमति दी जाती है।
जिम्मेदार कौन?
क्या स्कूल प्रशासन ने ड्राइवर की योग्यता और स्थिति की जांच की थी?
क्या बसों में सीसीटीवी, फर्स्ट एड किट और फायर एक्सटिंग्विशर जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद थीं?
क्या परिवहन विभाग ने नियमित जांच की?
इन सवालों के जवाब हादसे की गंभीरता और लापरवाही की परतें खोल सकते हैं।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह जांच जिम्मेदारों तक पहुंचेगी या फिर हर बार की तरह यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा?