डीएम ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया और दिए सफल होने के टिप्स
रिपोर्ट: सुनील साहू
कौशाम्बी। :- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरूवार को विकास खण्ड मंझनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवारा तैयबपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में तैनात दो शिक्षक — इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश ठाकुर और सहायक अध्यापक यतीन्द्र नाथ मिश्र — उपस्थित मिले।
निरीक्षण के समय बच्चे मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना के अंतर्गत निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन कर रहे थे। विद्यालय में कुल नामांकित 115 छात्रों में से मात्र 61 छात्र उपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने कम उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापिका को स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्र उपस्थिति में शीघ्र वृद्धि सुनिश्चित की जाए, अन्यथा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी स्वयं कक्षा 7 और 8 के छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने अंग्रेजी और गणित विषयों में छात्रों से प्रश्न पूछे और उत्तरों के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझा। छात्रों द्वारा अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक से पाठ पढ़कर सुनाया गया, जबकि गणित के सवालों को जिलाधिकारी ने स्वयं बोर्ड पर हल कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस मौके पर डीएम ने बच्चों को बेहतर शिक्षा के टिप्स दिए और प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।
