
शिक्षा माफिया ने किले और सरकारी जमीनों पर जमाया अवैध कब्जा
प्रयागराज, शंकरगढ़।
शंकरगढ़ क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरें इन दिनों खतरे में हैं। राजा शंकरगढ़ द्वारा बनवाए गए पुराने किले पर शिक्षा माफिया का अवैध कब्जा गहराता जा रहा है, और इस पूरे मामले में पुरातत्व विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है। विभाग न तो धरोहरों की देखभाल कर पा रहा है और न ही अवैध कब्जों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शिक्षा माफिया ने पहले नौढ़िहा उपरहार क्षेत्र में स्थित किले और उससे सटी जमीन को खरीदा। इसके बाद धीरे-धीरे किले के आसपास की सरकारी जमीनों और रास्तों पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया गया। किले के अगल-बगल स्थित कई सार्वजनिक रास्ते और जमीनें अब माफिया के कब्जे में हैं, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।
सबसे गंभीर बात यह है कि न तो पुरातत्व विभाग और न ही राजस्व विभाग इस अवैध कब्जे को रोकने में रुचि दिखा रहे हैं। राजस्व अधिकारियों की चुप्पी और उदासीनता ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुरातत्व विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए मांग की है कि:अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए
ऐतिहासिक किले को संरक्षित घोषित कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब जागता है और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।