
कृषि सुधारों, एमएसपी कानून और बिजली बिल 2023 को लेकर उठीं आवाज़ें
कौशाम्बी | दिनांक: बुधवार भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद के निर्देशानुसार एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से ग्राम अलवारा में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा तहसील अध्यक्ष मंझनपुर व किसान नेता योगेन्द्र कुमार ने की, जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सरसवा, शिवराम सरोज ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगों पर चर्चा हुई:
कृषि उपज का संपूर्ण राष्ट्रीय व्यापारीकरण
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी
बिजली संशोधन विधेयक 2023 को रद्द करने की मांग
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोकने की माँग
इसके अतिरिक्त किसानों ने वर्ष भर काम और उचित मजदूरी की व्यवस्था, किसानों व खेत मजदूरों की कर्ज मुक्ति, पेंशन योजना और खाद सहित सभी कृषि उपयोगी संसाधनों की सस्ती दरों पर उपलब्धता की भी मांग की।
इस बैठक में अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से पुष्पराज सिंह (युवा तहसील अध्यक्ष, मंझनपुर), नरेन्द्र सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, आनंद पांडेय, कमल सिंह, राधे श्याम सिंह, रामचंद्र सिंह, सुरेश सिंह, प्रभाकर सिंह, बिरेंद्र सिंह, अमर सिंह, बच्चालाल सरोज, घनश्याम सिंह, धीरज सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, फूल सिंह, शिवराज सिंह, केशन सिंह, बी सिंह, सुभाष सोनी व मनराज राजपूत शामिल रहे।
बैठक में किसानों ने एक स्वर में अपनी समस्याओं के समाधान की माँग की और आने वाली देशव्यापी हड़ताल को मजबूती देने का संकल्प लिया।