
सिंगरौली। राज्य मंत्री राधा सिंह ने अपने चितरंगी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह परमार को बनाया है। इस संबंध में राज्य मंत्री के द्वारा बुधवार को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। जिसमें ये स्पष्ट किया गया है कि चितरंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत की समय-समय पर आयोजित होने वाली आवश्यक बैठकों व कार्यवाहियों में शामिल होने से लेकर अन्य जानकारी पाने के लिए राजेन्द्र कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है। जिला पंचायत का प्रतिनिधित्व सौंपने के बाद राज्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि राजेंद्र सिंह परमार सक्रियता से जन समस्याओं का निदान कराएंगे।