
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
गठन कार्यकारणी को तोड़ने पहुंचे थे शशीपाल,दो सौ मजदूरों ने किया विरोध उल्टे पांव भाग खड़े हुए
सिंगरौली । भारतीय मजदूर संघ जेपी इकाई निगरी की पर्यवेक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ का अधिवेशन 23 मई 2025 को शिवपाल तालाब के पास अम्बेडकर भवन में आयोजित किया था। जिसमें अधिवेशन के मुख्य अतिथि दिनेश शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती संध्या मिश्रा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नई दिल्ली,रमन चैकीकार विभाग प्रमुख सीधी-सिंगरौली,जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ लखपति साकेत,जिला अध्यक्ष सीधी आनंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामाधार मौर्या,जिला मंत्री निर्मेश तिवारी की उपस्थित में अधिवेशन की प्रक्रिया पूर्ण बहुमत के साथ सम्पन्न कराया गया था।
गौरतलब हो कि बीएमएस जेपी इकाई निगरी यूनियन का पिछला कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात नया कार्यकारणी गठन के लिए 23 मई को संभाग प्रभारी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सीधी सिंगरौली विभाग प्रमुख व जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी के समक्ष पूर्ण बहुमत सर्वसम्मत के साथ अधिवेशन में नये कार्यकारिणी के पदाधिकारी घोषित किया गया। जिसका संगठन के कुछ लोगों को रास नहीं आई उनके गले से उतर नहीं रहा निगरी अधिवेशन,विरोधी दल ने बिना सूचना कार्यकारणी सदस्य को तोड़ने के उद्देश्य से शशिपाल सिंह सहित उनके सहयोगी पहुंचे निगरी जहां लोगों का ग़ुस्सा इतना फूटा की खुल कर मजदूरों ने विरोध जताया,उल्टे पांव भागना पड़ा।
मजदूरों का कहना है कि जब एक बार अधिवेशन हो गया नया पदाधिकारियों के दायित्वों का वोध कराया गया,फिर बार बार संगठन के कार्यकर्ताओं को बिना पूर्व सूचना के निज स्वार्थ हेतु सत्यापन व बैठक करना उचित निर्णय नहीं है। इसलिए हम सब इस बैठक का विरोध कर रहे हैं,संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जो अधिवेशन पूर्व में निर्णय हो चुका हम सब सर्वोपरि माना है।