
मध्य प्रदेश सिंगरौली।
सिंगरौली। दिनांक 14.06.2025 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द शेखर शुक्ला तथा पुलिस कप्तान मनीष खत्री के निर्देशन में सतत क्षेत्र भ्रमण एवं औचक जांच/कार्यवाही खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के कुशल नेतृत्व में सहयोगी सहायक खनि अधिकारी सिंगरौली केएम शुक्ला एवं डॉ विद्याकान्त तिवारी तथा अधीनस्थ खनिज अमले के सहयोग तहसील बरगवां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोदवाली में की गई।
उक्त कार्यवाही में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम गोंदवाली एवं भलुगढ़, तहसील बरगवां में रेलवे साइडिंग से लगे हुये क्षेत्र पर मेसर्स पावसून इन्ड्रस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड लगा पाये जाने पर उक्त औद्योगिक इकाई का मौका निरीक्षण किया गया। मौका जांच में कोयला खनिज भण्डारित होने पाया गया। उक्त भण्डारित कोयले एवं परियोजना की स्थापना हेतु वैधानिक अनुमति/अभिलेख की मांग करने पर उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उक्त कोयला एन.सी.एल सिंगरौली की विभिन्न परियोजनाओं से नियमानुसार वैधानिक अभिलेख के माध्यम से क्रय कर भण्डारित किया गया है। इकाई स्थापित करने हेतु भूमि का आवंटन उद्योग विभाग द्वारा किया जाना तथा अंश भाग मेसर्स पावसून इन्ड्रस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वंय क्रय किया जाना कुल 27.00 हे. बताया गया। परियोजना द्वारा रेलेवे विभाग से प्राप्त अनुमति अनुसार रेलवे साइडिंग से सटे हुये क्षेत्र पर स्वंय की रेलवे साइडिंग विकिसित की गई है।
भण्डारित कोयले से सम्बन्धित अभिलेख एवं अन्य वैधानिक अनुमति हेतु बताया गया कि परियोजना का मुख्य ऑफिस जिला रायपुर (छ.ग.) में है, जहां कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं के अभिलेख संधारित रहते हैं। तद्नुसार उनके द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित वैधानिक अनुमतियां एवं अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु 02 दिन की मोहलत प्रदाय करने का अनुरोध किया गया है। अतएव उपरोक्तानुसार की गई जांच कार्यवाही के दौरान मौके पर भण्डारित कोयले को खुर्द-बुर्द नही करने तथा परियोजना द्वारा किया जा रहा रेलवे साइडिंग/कोल वासरी का निर्माण कार्य जैसा है एवं जिस हालत में है उसी अवस्था में आगामी आदेश तक बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त जांच कार्यवाही में खनिज अमले के सैनिकों का योगदान सराहनीय रहा। खनिज अमले द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जा रही औचक
जांच/कार्यवाही से क्षेत्र में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन एवं भण्डारणकर्त्ताओं में हड़कम्प मच गया है।