
मध्य प्रदेश सिंगरौली
850 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधीचुआ परियोजना एवं सीडबल्यूएस इकाई ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्थानीय परिक्षेत्र में बदलते मौसम के चलते मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण किया।
इस दौरान दूधीचुआ परियोजना द्वारा वार्ड संख्या 13 एवं 19 में तथा सीडबल्यूएस द्वारा मुड़वानी बैगा बस्ती, जयंत, कार्यालय परिसर, सी. डब्ल्यू. एस, जयंत और ग्राम अजगूढ, चितरंगी में मच्छरदानी का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को मच्छरदानी के प्रयोग के लाभ एवं बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर 850 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। वितरण कार्यक्रम में परियोजनाओं से स्टाफ़ अधिकारी (एचआर), नोडल अधिकारी (सीएसआर), स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा सीएसआर के तहत समय-समय पर ऐसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।