
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली केपूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की सीधी सिंगरौली क्षेत्र के सांसद राजेश मिश्रा जी एवं मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल जी के द्वारा कर्नाटक रेलवे इंजन ट्रायल को जिस तरह से अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो जारी करते हुए बताया कि ललितपुर सिंगरौली का रेलवे ट्रायल पूरा हुआ, जबकि दो दिन बाद ही रेलवे ने बयान जारी करते हुए बताया कि
ये ट्रायल कर्नाटक में हुआ था, इससे यह साबित होता है कि सीधी सिंगरौली के सांसद कही न कही अन्य राज्यों का काम भी अपने लोकसभा क्षेत्र का बताना चाहते हैं या तो सांसद महोदय को लोकसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत मालूम नही है, सांसद महोदय को इस तरह से जनता को गुमराह करना एवं जनता को गलत अफवाह की जानकारी देना लोकसभा क्षेत्र की जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है, क्षेत्र की जनता को सांसद महोदय और डिप्टी सीएम से ऐसी उम्मीद नही थी, और जनता को लगा कि लोकसभा क्षेत्र में एक बड़े काम की सफलता मिल चुकी और बाद में पता चलता है कि वीडियो ही अफवाह है। ऐसे में सीधी सिंगरौली क्षेत्र के सांसद जी को क्षेत्र की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, और जनता उनको जिन कामों के लिए वोट दे कर विजयी घोषित की है उन कामों पर ध्यान देना चाहिए एवं क्षेत्र की जमीनी हकीकत जो है वही बताना चाहिए ताकि जनता का भरोसा सांसद जैसे पद पर बनी रहे।