
चार पंचवर्षीय से लगातार विधायक होने वाले गिरीश गौतम ने अब तक रोड निर्माण कार्य को पूरा करने में असर्मथ
मऊगंज :- देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की कहानी जनता की जुबानी जनता के कथित तौर भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार हो चुकी है ।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में पन्नी में जनता हर बार एक उम्मीद एक भरोसे पर आंख बंद करके अपना नेता गिरीश गौतम को भारी वोटिंग करकें विजय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।
जनता की परेशानियां को 18 साल से लगातार विधायक गिरीश गौतम ने किया अनदेखा
ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पडिंतना टोला में 3.50 मीटर की रोड़ अठारह साल से अब तक निर्माण कार्य करवाने में असर्मथ हुए भाजपा विधायक गिरीश गौतम जब जनता द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच एवं सीईओ राम कुशल मिश्रा पर दबाव बनाकर 3.50 मीटर रोड़ निर्माण कार्य करवाने के लिए सरपंच द्वारा प्रस्ताव पारित करवा कर जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा को सौंपा गया तब उन्होंने जानकारी देते हुए , बताया यह रोड निर्माण विधायक गिरीश गौतम द्वारा 12/ 03 / 2025 को पास करके इसकी राशि को स्वीकृति करके आर एस विभाग को सौंपा गया है।
बताते चलें देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पडिंतना टोला में 3.50 मीटर का रोड निर्माण कार्य करवाने के लिए 18 साल से लगातार वहां की जनता द्वारा हर कोशिश किया गया और इसकी सूचना विधायक गिरीश गौतम को हर बार बताया गया कि बरसात के वक्त आवागमन में बहुत होती है परेशानी लेकिन भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा 18 साल से लगातार आश्वासन छोड़कर कभी भी रोड़ निर्माण कार्य करवाने पर ध्यान केंद्रित नहीं किया ।
चुनाव के वक्त खुद भी उस रोड से आवागमन कर चुके हैं भाजपा विधायक गिरीश गौतम
चुनाव के वक्त वोट मांगने के लिए उस अधूरे रोड निर्माण पर खुद चलकर वोट मांगने जा चुके हैं भाजपा विधायक गिरीश गौतम चुनाव के दौरान भी जनता ने अपनी समस्या को उनके समकक्ष रखा लेकिन उनके द्वारा सिर्फ एक ही बात कहीं जा रही थी चुनाव होने के बाद सबसे पहले आप सब का यह रोड निर्माण कार्य पूरा होगा ।
ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पडिंतना टोला 3.50 मीटर रोड निर्माण कार्य में भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा किया गया कमीशन के लिए खेल जी हां बताते चलें आपको ग्राम पंचायत द्वारा PCC एक मीटर रोड़ निर्माण कार्य करवाने हेतु 3300 की राशि स्वीकृति किया जाता है , और अर एस विभाग को एक मीटर PCC रोड निर्माण कार्य करवाने के लिए 8800 रुपए की राशि स्वीकृत किए जाते हैं ।
कैसे उजागर हुआ कमीशन का खेल आखिर 18 साल के बाद याद कैसे आई 3.50 मीटर की रोड निर्माण की याद
पत्रकार द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच कार्य समीक्षा की जानकारी लेने निकली टीम जब पन्नी ग्राम पंचायत सरपंच राम दर्श मिश्रा और वहां की जनता से वार्तालाप किया तब जनता द्वारा बताया गया पत्रकार को अपनी समस्या ग्रामीण जनता द्वारा बताया 18 साल से नहीं लिया गया संज्ञान भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा दिया गया है , झूठे आश्वासन ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा एक ही बयान सामने आया की हम जनता की समस्या को दर किनार कर सकते हैं हम इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकाल सकते हैं जब तक विधायक गिरीश गौतम द्वारा ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पडिंतना टोला में 3.50 मीटर की रोड स्वीकृति होने की एजेंसी को नहीं बदलेंगे पत्रकार द्वारा जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा बताया गया की जब विधायक गिरीश गौतम द्वारा लेटर जारी करके एजेंसी बदल देंगे और वह एजेंसी ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी तब स्वीकृति हुई रोड निर्माण कार्य करवाने में सफल हो सकेंगे ।
आखिर क्यों 18 साल से लगातार विधायक गिरीश गौतम द्वारा दिए गए आश्वासन क्यों पूरा नहीं हो सका रोड निर्माण क्या वोट मांगने के लिए ही है जनता है , आखिर मोहन सरकार लगातार विकास के नारे लगाते नज़र आते हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा खनन पूर्ति एवं आश्वासन देकर आम जनमानस की परेशानियों को कर रहें नजर अन्दाज अब देखना यह की आखिरीकर यह ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पडिंतना टोला में 3.50 मीटर रोड़ निर्माण कार्य करवाने में सफल होते हैं भाजपा विधायक गिरीश गौतम या फिर भाजपा की नीतियों को ठेंगा दिखाते रहेंगे और जनता को झूठे आश्वासन देकर भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करेंगे भाजपा विधायक गिरीश गौतम