
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली ! नगर निगम में संविदा में कार्यरत सफाई कर्मी को वार्डो में काम करने और आने जाने में करना पड़ता था दिक्कत का सामना वार्डो में जहाँ भी ड्यूटी लगाई जाती थी सफाई कर्मी अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया करता था मगर कभी कभी कार्य करने के लिए लेट लतीफी का भी सामना करना पड़ता था जिसे संज्ञान में लेते हुए वार्ड 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने उपहार स्वरूप सफाई कर्मी विजय को नगर निगम में बुलाकर अन्य पार्षदों की उपस्थिति में साइकल प्रदान की जिससे सफाई कर्मी को ड्यूटि मे आने जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े सफाई कर्मी को सायकल मिलते ही उसके चेहरे में साफ तौर पर खुशी जाहिर होते दिखी ! सफाई कर्मी ने उपस्थिति प्रेम सागर मिश्रा सहित सभी पार्षदो को आभार व्यक्त किया !
उपरोक्त अवसर पर ये रहे शामिल
प्रेम सागर मिश्रा , अनिल वैस , रविन्द्र पटेल परमेश्वर पटेल पार्षद रहे शामिल !