प्रयागराज जनपद में हुई घोर लापरवाही के चलाते एक साथ 16 लेखपालों को किया गया निलम्बित
सम्भागीय ब्यूरो
(उ.प्र.) प्रयागराज :- प्रयागराज में आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही के कारण 16 लेखपालों को निलंबित किया गया है। एसडीएम द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ।
मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि सभी पर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। अफसरों का कहना है कि इसके अलावा कई अन्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अगर सही जवाब नहीं दिया गया तो आगे और कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पर जिले में 16 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम की ओर से लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी इन लोगों की कार्यशैली नहीं बदली। इसके बाद भी कई लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जवाब न देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले की हर तहसील से दो-दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। सदर तहसील से कैलाश किशोर, राकेश कुमार पाल, हंडिया से नमुज्जमा उस्मानी, गिरिजा शंकर, फूलपुर तहसील से मसऊद अहमद, वीरेंद्र कुमार को, सोरांव से सत्येंद्र भोतिया, अनुराग कुमार, करछना से इकराम उल्ला, बैजनाथ तिवारी, बारा से मो. आरिफ, ज्योत्सना सिंह, मेजा से रमाशंकर व सूर्य प्रकाश और कोरांव से शिव कुमार वैश्य और अतुल तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।
