
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे
सिंगरौली। देवसर के मुख्य बाजार से सटे मैदान के पास डंप किए गए कचरे में लगी आग से उठ रहे धुएं से वायु प्रदूषण फैल रहा है। आसपास के तमाम लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।
देवसर बाजार का कूड़ा पुराने बाईपास रोड से सटे मैदान के पास डंप किया जा रहा है। इसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, सेनेटरी नैपकिन वेस्ट, मेडिकल वेस्ट और मलबा डाला जाता है। खुले डंपिंग ग्राउंड में डाले गए कूड़े में किसी ने आग लगा दी। सुलगते कूड़े से उठ रहे धुएं से आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों की हजारों की आबादी का सांस लेना दूभर हो रहा है। जलते कूड़े से फैल रहे प्रदूषण से देवसर बाजार, सुपेला, समद, ईटार और आसपास के लोग काफी परेशान हैं।
उनका कहना है कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी सुबह-शाम यहां कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं। अक्सर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है, जो दिन-रात जलता रहता है। आग बुझाने के लिए कोई नहीं आता। कूड़े की बदबू और आग से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैल रहा है। लोगों ने मांग की है कि कूड़े का निस्तारण किया जाए।