सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत 21-05-2025 को समय 11.00 बजे क्लस्टर बैठक आजीविका भवन सेमरी में आयोजित की गई, जिसमें सोन नदी के उत्तर पार की 46 ग्राम पंचायतों के सचिव, जीआरएस, पीसीओ एवं उपयंत्री की बैठक ली गई, उक्त बैठक में धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, शैलेश पाण्डेय परियोजना अधिकारी मनरेगा , ब्रह्मानन्द पाण्डेय परियोजना अधिकारी आवास, विकास खण्ड अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल रश्मि पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिहावल, अनुविभागीय अधिकारी लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिहावल,बीसी आवास/एसबीएम, एपीओ मनरेगा, बीपीओ,ब्लाक प्रबन्धक आजीविका मिशन सिहावल,समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिहावल उपस्थित रहे।
अतिरिक्त सीईओ सर जिला पंचायत सीधी द्वारा समग्र ई-केवाईसी समग्र पोर्टल, खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया, आवास का शत-प्रतिशत एवं अन्य की आज की प्रगति से 10 प्रतिशत प्रगति एक सप्ताह में बढ़ानें हेतु निर्देश दिया गया, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया। मनरेगा अन्तर्गत आगामी वृक्षारोपण हेतु तैयारी करने,जल गंगा संवर्धन कार्यों में खेत तालाब ,डकवेल आदि में प्रगति लाने,पूर्ण कार्यों की सीसी जारी करने हेतु निर्देश दिया गया , नल-जल योजनाओं में गर्मी के मौसम में नियमित जल प्रदाय योजना चालू रखने हेतु निर्देश दिया गया।