

सिंगरौली :- जिले के बैढन कोतवाली थाना छेत्र के आसपास अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है वैढ़न शराब की दुकान के आसपास खुलेआम ठेलो में सराब परोसी जा रही है इतना ही नहीं शाम 7 बजे से देर रात हर कार खुली बियर बार बन जाती है और यह सब कोतवाली पुलिस का संरक्षण में होता है , जिससे कहा जा सकता है आबकारी तथा कोतवाली पुलिस की कथित मिलीभगत से ही ये सब चल रहा है । सूत्रों की माने तो , बैढन में शराब की दुकानों से अवैध रूप से शराब की पैकारी (छोटी मात्रा में बिक्री) की जा रही है, जो कि गली-कूचों तक फैल हुई है।
कुछ स्थानीय खबरों सोसल मीडिया में इस बात का उल्लेख किया गया है कि बैढन कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शराब दुकानों से भी अवैध पैकारी हो रही है और इस पर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के बीच सांठगांठ के कारण अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।
अवैध शराब की बिक्री, भारी मात्रा में पैकारी और आबकारी व पुलिस स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठाने वाली बातें सामने आई हैं। गनियारी और बलियारी जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही है । इसके अलावा, शराब दुकानों से मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध शराब की खेप निकलने की बातें भी सामने आई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि अवैध रूप से शराब का वितरण बड़े पैमाने पर हो रहा है।
कुल मिलाकर, सिंगरौली के बैढन क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चिंता का विषय बना हुआ है और इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता बताई जा रही है।
