सूने घर में चोरों ने शुक्रवार को दोपहर के समय धावा बोला और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर रफूचक्कर
सादिका पवित्र – मध्यप्रदेश डेस्क
संवाद सूत्र – विकास दूबे
सिंगरौली :-
चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे अब दिनदहाड़े सूने घरों में चोरी की वारदत को अंजाम देने लगे हैं। नवानगर थाना क्षेत्र के भकुआर गांव में स्थित एक सूने घर में चोरों ने शुक्रवार को दोपहर के समय धावा बोला और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर ले गये हैं। बताया जा रहा है कि भकुआर निवासी सतीश पांडेय घर से बाहर थे, उनका छोटा भाई अजय पांडेय घर में था जो शुक्रवार सुबह 10 बजे घर में ताला लगाकर कॉलेज चला गया था। कॉलेज से लौटकर दोपहर में वापस आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी, सूटकेश, बैग के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।
सतीश पांडेय की मानें तो चोर घर में रखे तीन से चार लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण जिसमें मंगलसूत्र, कान का झुमका, मांग टीका, करधनी, कमरबंद, चांदी की पायल सहित अन्य कीमती सामान चोरी गया है। सूने घर में दिनदहाड़े चोरी होने की जानकारी लगने के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गये थे। चोरी की घटना से गांव के लोग भी दशहत मे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में चोरी की घटनाएं नहीं होती थीं लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
सूने घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवानगर थाना पुलिस मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में लग गई है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश व पहचान करने में लग गई है। पुलिस का कहना है कि सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी गये सामान का बरामद किया जायेगा।