कटिहार सड़क हादसा में आठ बारातियों की मौत दो की हालत गंभीर हादसे से सहम गया कटिहार
सादिका पवित्र –
बिहार / कटिहार :– भीषण सड़क हादसे से घर में छाया मातम जी हां हम बात करें कटिहार जिले जहां की कटिहार में सोमवार रात बारातियों से भरी स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 2 घायल हैं। सभी पूर्णिया के रहने वाले थे। हादसा देर रात समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ है।
पूर्णिया से सूरज और सीमा की शादी के लिए 5 गाड़ियों में बारात निकली थी। सभी कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोशकीपुर जा रहे थे। इसी दौरान 10 लोगों से भरी एक स्कॉर्पियो चांदपुर चौक के पास बेकाबू होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। इस गाड़ी में दूल्हा नहीं था।
इस टक्कर के कारण स्कॉर्पियो का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ये बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज समेली स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस हादसे के बाद शादी का जश्न पूरी तरह मातम में बदल गया है. भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती करवाया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।
वहीं इस हादसे से शादी समरोह पूरी तरह मातम मे तब्दील हो गया. मृतकों के परिजन उपेंद्र महलदार के माने तो सड़क पर रखे मक्का के कारण ये हादसा हुआ है. कोढ़ा अनुमंडल डी.एस.पी धर्मेंद्र कुमार ने भी घटना की पुष्टि कर दी है. फिलहाल आठ में से पांच मृतक की पहचान टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार और सिको कुमार के रूप में हुई है.
हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घायलों को समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है.