पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद शहर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। आतंकी हमले में 28 लोगों की निर्मम हत्या की गई है। इस घटना से देश के हर वर्ग में रोष है।

संवाददाता काव्यांश रावत
(उ.प्र.) एटा। :- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 28 भारतीय नागरिकों की हत्या के विरोध में किसान कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एटा कचहरी चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस संयुक्त विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा के पूर्व सांसद प्रत्याशी मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने किया, जिनके साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने प्रेस को संबोधित करते हुए सैन्य तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल उठाए और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम एडवोकेट ने हमले को “कायरतापूर्ण और मानवता पर हमला” बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कि निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों पर हमला सभ्यता और इंसानियत के खिलाफ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुणेश गुप्ता (सेवा दल), आदर्श मिश्रा डैनी (पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस), ओमप्रकाश सिंह तोमर, नैना शर्मा एडवोकेट (पीसीसी), सुभाष सागर एडवोकेट, रणधीर सिंह एडवोकेट, मुकेश बघेल एडवोकेट, दिनेश मिश्रा एडवोकेट, चमन एडवोकेट, ज्योति सोलंकी एडवोकेट, आमिर अली, संजीव गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, जितेंद्र राना, हर्ष सोलंकी, नदीम कुरैशी, विनीत कुमार एडवोकेट, पुष्पेंद्र बघेल एडवोकेट, मोज्जम अली समेत अन्य कार्यकर्ता।
