चोर सीसीटीवी में हुए कैद नगर पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण- हाथी गेट स्थित मेडिकल स्टोर में चोर ने रात में शीशा तोड़कर प्रवेश किया और हजारों की नकदी और दवाई चोरी कर ली।
संवाददाता अमन अहमद
(उ.प्र.) एटा :- मेडिकल स्टोर में सेंधमारी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर – पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
एटा शहर में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। मुख्य बाजार में स्थित जैन पोपुलर मेडिकल स्टोर में चोर शीशा तोड़कर अंदर घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना हाथी गेट सुभाष मार्ग की है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब थाना इतनी नजदीक होते हुए भी चोरी हो सकती है, तो बाकी शहर कितना सुरक्षित है?
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की है ।
एटा के मेन बाजार स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर में सोमवार रात चोरी हुई। चोर ने दुकान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर रात करीब 3:30 बजे दुकान में घुसा।
मेडिकल स्टोर के मालिक अंशुल बंटी जैन के मुताबिक, चोर करीब डेढ़ घंटे तक दुकान में रहा। उसने दुकान में रखी गुल्लक से नकदी चुराई। इसके अलावा कुछ महंगे प्रोटीन पाउडर और दवाइयां भी ले गया। कुल मिलाकर लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
सुबह जब मेडिकल संचालक दुकान खोलने पहुंचे, तो दवाइयां बिखरी हुई देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर से डेटा कलेक्ट कर लिया गया है। फुटेज में चोर को वारदात को अंजाम देते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है।
