सिंगरौली: जिले में तमाम समाजसेवी जनप्रतिनिधि विधायक सांसद महापौर हर कोई हैं दिखावे की राजनीति करते हैं एक दर्जन केला लेकर गली मोहल्ला सड़क चौराहा अस्पताल में वितरित कर अनगिनत तस्वीर लेंगे और वायरल करेंगे और दिखाएंगे कि मैं मदद किया जबकि इसे समाज सेवा नहीं कहते हैं इस दिखावे की राजनीति कहते हैं समाज सेवा मानवता और इंसानियत उसे कहते हैं जब कोई हमारा अपना सगा संबंधी रिश्तेदार परिचित या हमारे अधीनस्थ कार्य करने वाला कर्मचारी किसी विषम परिस्थिति में हो उसे अपनों की जरूरत है तब हम उसके फोन की प्रतीक्षा न करते हुए जानकारी लगते ही उसके दुख में शामिल होंगे और यथासंभव मदद करेंगे तब जाकर एक भाव उत्पन्न होगा लगेगा यार वास्तव में मैंने जिसके लिए समय दिया आज वह मेरे साथ खड़ा है इससे एक गहरा संबंध बन जाएगा और लोगों को भी लगेगा यार हमें भी ऐसा करना चाहिए मदद करना चाहिए फिलहाल का नया अपडेट विनोद कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी कचनी जिला सिंगरौली 25 मार्च 2025 दो अज्ञात लोगों द्वारा घायल अवस्था में नेहरू चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया जाता है जहां डॉक्टरों द्वारा बताया जाता है युवक की मौत 3 घंटे पहले ही हो चुके हैं जानकारी लगते ही परिजन भी पहुंचते हैं और युवक को देखकर रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है युवक विनोद कुशवाहा 16 वर्षों से चौहान शीत ग्रह बर्फ फैक्ट्री में कार्य किया जब इसकी जानकारी बर्फ फैक्ट्री के कर्मचारियों अधिकारियों को लगती है तब वह भी नेहरू चिकित्सालय अपने कर्मचारियों को देखने के लिए जाते हैं और जब नजदीक पहुंचते हैं तो देखते हैं कर्मचारियों की मौत हो चुकी होती है परिजन रो-रो कर बुरा हाल ऐसी स्थिति में सहनशीलता मानवता दिखाते हुए बर्फ फैक्ट्री के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मृतक परिजन को 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है यह सोचकर कि मेरे अधीनस्थ मेरे फैक्ट्री में 16 वर्षों से कार्य किया मेरे साथ रहा हसा खेला बैठा खाया सब कुछ किया और आज हमसे दूर हो गया मृतक युवक के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे मां पहले ही गुजर चुकी थी और बाप हाल ही में इन तीन बच्चों के सर से मां-बाप का साया हट गया मन में एक भाव उत्पन्न हुआ
चौहान शीत गृह अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ₹200000 की आर्थिक सहायता राशि दी गई
हार्ट अटैक से मृतक युवक की मौत पीएम रिपोर्ट में यह पाया गया