नगर के वार्डो में आसन्न जल समस्या और समाधान पर हुई चर्चा पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बेमेतरा जल संकट पर अनावश्यक जल दुरुपयोग रोकने नागरिकों से किया अपील
ब्यूरो ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़/ बेमेतरा पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगर में जल समस्या के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बैठक बुलाई।जिसमें उन्होंने जल की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर समाधान के लिए वार्ड पार्षद नगर पालिका सीएमओ के सामने अपनी बात रखी।
“नगर की जल समस्या के समाधान हेतु महत्वपूर्ण बैठक में नल ऑपरेटर भी उपस्थित थे।बैठक में नल जल विभाग के कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श की गई, साथ ही नगर में पानी की आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।सभी ने बैठक में अपने अपने विचार साझा किए।
जल आपूर्ति को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर बनी सहमति
अध्यक्ष ने नगर के सम्मानित जनता से पानी बचाने और दुरूपयोग रोकने अपील भी किया,कहा पानी एक प्राकृतिक संसाधन है जिसे कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता।पानी बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।इसके तहत यह जांच करें कि घरों में पानी का रिसाव न हो,जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें ।पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें ।जल है तो कल है,नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न गंवाएं।जल के लिए भी हम सबको जागरूक होना पड़ेगा।
नल ऑपरेटरों से कहा गया कि वार्डो में कहीं भी नल खराब हो, बेवजह पानी बह रहा हो, तत्काल दुरुस्त करें।नल चालू और बंद रखने का समय सुनिश्चित करें।जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देवें नल खुला हो तो तत्काल व्यवस्था कर सुधारें।
कर्मचारियों को समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश।
नगर पालिका कर्मचारी का दायित्व नगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना, सफाई, जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि की देखभाल करना, और नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करना होता है।इसके आप लोगों का अपने ड्यूटी टाइम का विशेष ध्यान रखें।आप जब समस्या के समाधान के समय पर उपस्थित रहेंगे तो ,समस्या का तत्काल निराकरण करने का मौका मिलेगा।आप अपनी जिम्मेदारी समझे ,आप नगर पालिका के कर्मचारी है जिनका काम ही नगर की जनता को समय पर सेवा और सुविधा देना है।जिम्मेदार बनें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
लापरवाह कर्मचारियों को कार्यशैली सुधारने की सख्त हिदायत।
ऐसे कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जाती है,जो अपनी ड्यूटी के समय लापरवाही बरतते हैं।अब लापरवाही नहीं बरतें अपने काम को अपना नैतिक कर्तव्य समझें।जो कर्मचारी अपने पुराने ढर्रे में चलते आ रहे हैं,वो अपना रवैया सुधार लें।हमको नगर में सेवा और सुचारू व्यवस्था देना है।ड्यूटी टाइम पर नशे से दूर रहें।नगर की जनता से किसी प्रकार के वाद विवाद न करें,आप अपना ड्यूटी करें।
बैठक के अंत में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा आप लोगों से यही आशा है कि आप व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे।आपके सहयोग से हम जल्द ही नगर में नल जल व्यवस्था को पूरी तरह सुधार कर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे,क्योंकि हम जन सेवा लिए प्रतिबद्ध हैं।अभी तात्कालिक समस्या नगर में जल की है, हर घर तक स्वच्छ और पर्याप्त पानी पहुँच सके यही पूरे नगर पालिका के हर एक सदस्य का उद्देश्य होना चाहिए।
बेमेतरा के नागरिकों की सेवा के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।आज की बैठक में सीएमओ कोमल ठाकुर इंजीनियर सहित पार्षद नीतू कोठारी, विकास तंबोली,रवि मुलवानी,आकिब मलकानी अन्य पार्षद नल ऑपरेटर* *सहित नगर पालिका अधिकारी और र्मचारी उपस्थित रहे।
