एटा घिलौआ में ज़मीन विवाद में हुई फायरिंग जमकर चले ईंट पत्थर वायरल विडियो व्यक्ति ने लाइसेंस बन्दूक से किया फायरिंग
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- जमीनी विवाद में इतना विवाद हुआ कि ईंट पत्थर से लड़ाई होते हुए लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी कर दिया गया।

जी हां लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग के दौरान अजय पुत्र श्याम बिहारी को गोली लगने हालत गंभीर बताई जा रही है ।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घिलौआ में दो पक्षो में हुई फायरिंग, जमकर चले ईट पत्थर
फायरिंग का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल वीडियो में छत पर खड़ा युवक कर रहा है लाइसेंसी बन्दुक से फायर बताते चलें एटा जिला स्थित घिलौआ में आपसी जमीनी मतभेद के चलते कहां सुनी होते हो ईंट पत्थर एवं उसके बाद लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग तक कर दिया गया।
फायरिंग की घटना में घिलौआ निवासी अजय पुत्र श्याम बिहारी के लगी गोली, वही ईट पत्थर चलने से पंकज पुत्र सतेंद्र के सिर में चोट भी आई सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घिलौआ का पूरा मामला।
