20240207 085431
सोमवार रात झिगुरदह में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मोरवा पुलिस ने पकड़ा

भीमसेन शर्मा (उ.प्र.) सिंगरौली :- बीते सोमवार रात करीब 10 बजे मोरवा थाना क्षेत्र के झिगुरदह में दो नवयुवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
हालांकि समय रहते पुलिस की तत्परता से दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं, और फरयादी से लूटा गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि यह आदतन अपराधी है जिनके ऊपर पूर्व में भी मामले पंजीबद्ध है।
पुलिस जिले में इस प्रकार मोबाइल लूट या चेन स्नेचिंग की घटनाओं में उनके हाथ होने की संभावनाएं जाता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 फरवरी की रात करीब 10 बजे जब झिगुरदह पटेल आटा चक्की के पास फरियादी मनीष कोल पिताजी जुगुन कोल निवासी करेला अपने मालिक रामकुमार बैस के घर से अपने निवास जा रहा था, तभी पल्सर बाइक क्रमांक MP 66ZA 8240 से आरोपी गौरव विश्वकर्म एवं उसका नाबालिक साथी ने डराते धमकाते मोबाइल लूट लिया और वहां से फरार हो गए,
किसी तरह फरियादी ने तुरंत अन्य दोस्तों के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी और निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने टीम भेजकर समय रहते बाल अबचारी को चटका तिराहे में धर दबोचा, वहीं दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया।
पुलिस ने पकड़े गए फरार आरोपी की निशान आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी गौरव विश्वकर्म पिता दीपक विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 एमपीईबी कॉलोनी* को घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से चोरी गया रेडमी मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
आरोपियों ने बताया कि नशे की लत एवं अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने इस आसान रास्ते को अपनाया था।
हालांकि दोनों अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। मोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 99/24 धारा 394 भादवि के तहत जहां गौरव विश्वकर्म को न्यायालय में पेश किया, वहीं उसके साथी बाल अबचारी को विधिवत बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण मरावी, जयराम गुप्ता, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, अर्जुन सिंह, आरक्षक ऋषि सिंह, नीरज यादव व शौरभ सिंह की अहम भूमिका रही।
