मऊगंज जिले में थाना प्रभारी की कुर्सी में फिर लगी नजर
थाना प्रभारी राजेश पटेल को हटाने के लिए अधिवक्ताओं ने रची कहानी?
रीवा: मऊगंज में थाना प्रभारी के लगातार बदले जाने से जनता में चर्चाओं का दौर जारी है। हाल ही में अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी राजेश पटेल को हटाने के लिए प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
फिर से राजेश पटेल की तैनाती पर सवाल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के करीबी माने जाने वाले राजेश पटेल को एक महीने पहले हटाकर सनत कुमार द्विवेदी को थाना प्रभारी बनाया गया था। लेकिन, कुछ ही दिनों में फिर से राजेश पटेल की तैनाती कर दी गई। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक उन्हें इस पद पर नहीं रखा जाना चाहिए था।
क्या है विवाद?
मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल पर आरोप है कि 13 नवंबर को उन्होंने अधिवक्ता विपिन मिश्रा के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की थी। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन, कुछ ही दिनों में उनकी दोबारा तैनाती कर दी गई, जिससे अधिवक्ता संघ नाराज हो गया।
अधिवक्ताओं का प्रदर्शन और चेतावनी
अधिवक्ता संघ ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ होश में आओ’ के नारे लगाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि दो हफ्ते के भीतर राजेश पटेल को नहीं हटाया गया, तो अधिवक्ता संघ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
धरना स्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही परिणाम सामने आएगा।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं की मांग को मानते हुए थाना प्रभारी को हटाएगा या फिर इस विवाद में कोई नया मोड़ आएगा।
आगे की खबरों के लिए पढ़ते रहें – सादिका पवित्र न्यूज़।