प्रचार वाहन को दिखाया गया हरी झंडी
रिपोर्टर गूंजा
गाजीपुर। राज्यकर कार्यालय गाजीपुर में उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ राज्य द्वारा कर विभाग हेतु संचालित एमनेस्टी योजना के बारे में प्रचार प्रसार हेतु कार्यालय अध्यक्ष उपयुक्त जय सैन की अध्यक्षता में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य कर विभाग द्वारा संचालित एमनेस्टी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017, 18 2018,19 एवं 2019,,20 के कर निर्धारण आदेशों के सापेक्ष विभाग द्वारा लाई गई एमनेस्टी स्कीम के अधीन कर निर्धारण आदेशों में जो टैक्स ब्याज और पेनाल्टी लगाई गई है यदि करदाता व्यापारी संबंधित वर्ष टैक्स की धनराशि आगामी 31 मार्च 2025 के पूर्व जमा करते हैं और स्कीम का ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो ब्याज व पेनल्टी एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत माफ कर दी जाएगी यह योजना 31 मार्च 2025 तक प्रभावी है।
ये भी पढ़ें गणित प्रतियोगिता के विजेताओं को चेतना महोत्सव में किया जाएगा सम्मानित