गणित प्रतियोगिता के विजेताओं को चेतना महोत्सव में किया जाएगा सम्मानित
रिपोर्टर गुंजा कुमारी
गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित गणित प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विजेता प्रतिभागी
कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4-6)
– प्रथम स्थान : विकास यादव (एम.एस.पी. कान्वेंट स्कूल, रजईपुर)
– द्वितीय स्थान : अंशु यादव (कतवारू यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रूहीपुर)
– तृतीय स्थान : कु. अमृता यादव (आर.जे.एम. मिर्जाबाद पब्लिक स्कूल)
मध्यम वर्ग (कक्षा 7-8)
– प्रथम स्थान : शिवराज यादव (न्यू होराइजन एकेडमी, तुलसीसागर)
– द्वितीय स्थान : दिव्यांशु (न्यू होराइजन एकेडमी, तुलसीसागर)
– तृतीय स्थान : कु. आरती यादव (एस.एस.पी. कान्वेंट स्कूल, जंगीपुर)
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा 9-10)
– प्रथम स्थान : आदित्य यादव (सनबीम स्कूल, महाराजगंज)
– द्वितीय स्थान : संदीप चौधरी (श्रीराम पब्लिक स्कूल, बवाड़ा)
– तृतीय स्थान : शुभांशु यादव (एस.एस.पी. कान्वेंट स्कूल, जंगीपुर)
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11-12)
– प्रथम स्थान : प्रांजल यादव (स्कॉलर्स एकेडमी)
– द्वितीय स्थान : सृष्टि सिंह यादव (स्कॉलर्स एकेडमी)
– तृतीय स्थान : संगम यादव (स्कॉलर्स एकेडमी)
इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के कई छात्रों ने प्रशंसनीय प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित की।
चेतना महोत्सव में होगा सम्मान समारोह
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी 23 मार्च 2025 (रविवार) को साहित्य चेतना समाज के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2025) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन के माध्यम से न केवल छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा बल्कि गणित के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई, महिला के साथ की बद सलूकी