एटा में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह और उपनिरीक्षक इकबाल सिंह हुए सेवानिवृत्त, पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई
संवाददाता – अमन अहमद.एटा: जनपद एटा में आज पुलिस विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्राधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह और उपनिरीक्षक इकबाल सिंह, ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सम्मानजनक सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर पुलिस लाइंस स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एटा श्री श्याम नारायण सिंह रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग को इनके अनुभव और मार्गदर्शन की हमेशा आवश्यकता रहेगी और वे आगे भी विभाग से जुड़े रहकर सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
इस समारोह में क्षेत्राधिकारी सदर श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री कृष्ण मुरारी, क्षेत्राधिकारी अमित राय, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री नितीश गर्ग सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के परिवारजन भी इस मौके पर मौजूद रहे, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी
1. पुलिस उपाधीक्षक (सीओ)– श्री अशोक कुमार सिंह
2. उपनिरीक्षक (उ0नि0)– श्री इकबाल सिंह
पुलिस विभाग के इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
ये भी पढ़ें वार्षिक उत्सव पीएम श्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसुडी अवसानपुर में हुआ संपन्न
