20240206 193929
सप्लायर की दुकान में छापेमारी CEAT कंपनी के नकली ट्यूब हुएं बरामद,एमआरपी की लिखावट में मिला अंतर

पवन विश्वकर्मा (उ.प्र.) सुलतानपुर– :- नकली पैकिंग रैपर का उपयोग करके नकली ट्यूब सप्लायर को पुलिस ने दबोचा है।
CEATट्यूब कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने रेड मारी थी कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।_
_कोतवाली नगर के नारायणपुर बाईपास स्थित टायर ट्यूब दुकान पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, नगर क्षेत्र में टायर व्यवसायी CEATट्यूब की नकली रैपर पैकिंग लगाकर ट्यूब बेचने की शिकायत कंपनी के अधिकारियों को लगी थी।
इस पर कंपनी के मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने आकर गुप्त तरीके से पता लगाना शुरू किया,मार्केटिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की गई, देवेन्द प्रताप सिंह व पीयूष कुमार के साथ पुलिस टीम अजमत टायर हाउस पहुंची।
दुकान के प्रोपाइटर अजमत पुत्र अब्दुल गफार निवासी नारायणपुर बाईपास को पुलिस ने पकड़ा है, छापेमारी में अजमत की दुकान से नकली पैकिंग में पैक CEATट्यूब के 310 पीस बरामद हुए।_
थोक विक्रेताओं की तलाश कर रही पुलिस.._
_नकली पैकिंग में रैपर में अंतर, MRPलिखावट में अंतर के साथ पॉलिथीन लो क्वॉलिटी की पाई गई कलर में भी कमियां पाई गईं।
कम्पनी के मार्केटिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमने एक पीस नकली CEAT ट्यूब और एक पीस ओरिजनल CEATट्यूब सील सर्व मोहर व नमूना मोहर बनाकर कोतवाली नगर पुलिस के सुपुर्द किया है,
वहीं,पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस इससे संबंधित थोक विक्रेताओं की तलाश कर रही है।_
